खादी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खादी ^१ वि॰ [सं॰ खादिन्]

१. खानेवाला । भक्षक ।

२. शत्रु का नाश करनेवाला । रक्षक ।

३. कैटीला ।

खादी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. गजी या इसी प्रकार का और कोई मोटा कपड़ा । उ॰—सब इक से होत न कहूँ, होत सबन में फेर । पहरो खादी बाफतो, लोह तवा शमशेर ।—सभा॰ वि॰ (शब्द॰) ।

२. हाथ का काता और बुना हुआ एक प्रकार का मौटा वस्त्र खद्दर । यौ॰—खादी आश्रम = वह स्थान जहाँ खादी के वस्त्र तैयार और विक्रय किए जाते हों । खादि केंद्र = वह स्थान जहाँ खादी का उत्पादन बडे़ पैमाने पर होता है । खादीधारी = खादी के वस्त्र । पहननेवाला । खादी भंडार—खादी की दूकान । खादी आश्रम ।

खादी ^३ वि॰ [सं॰ खादी = दोष]

१. दोष निकालनेवाला । छिद्रान्वेषी ।

२. जिसमें ऐब हो । दूषित ।