सामग्री पर जाएँ

खारी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] किसी के मत से चार और किसी के मत से सोलह द्रोण की तौल ।

खारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खारा] एक प्रकार का क्षार लवण जो दवा के काम में आता है । संडास में मल गलाने के लिये भी इसे डालते हैं । उ॰—लौंग सुपारी छाँड़ के, क्यों लादी खारी रे ।—कबीर श॰, पृ॰ ३७ ।

खारी ^३ वि॰ जिसमें खार मेल हो । क्षत्रारयुक्त । जैसे-खारी माट ।