सामग्री पर जाएँ

खाला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खाला ^१ वि॰ [हिं॰ खाल या खाली] [वि॰ स्त्री॰ खाली] नीचा । निम्न । मुहा॰—खालाऊँचा = (१) जो समतल न हो । (२) भला बुरा या हानि लाभ ।

खाला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ खालह्] माता की बहिन । मौसी । मुहा॰—खाला का घर = वह काम जिसके करने में अधिक प्ररिश्रम न करना पड़े । सहज काम । उ॰—यह तो घर है प्रेम का खाला का घर नाहिं । —कबीर सा॰ सं॰, भा॰१, पृ॰ ४७ ।