खिड़की
संज्ञा
उदाहरण
- शाम को खिड़की बंद कर लें, नहीं तो मच्छर आ जाएँगे।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
खिड़की संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खटक्किका, देशी खडक्किआ, खडक्की]
१. किसी मकान या इमारत की दीवार में प्रकाश और वायु आने के लिये बना हुआ छोटा दरवाजा । जहाज, रेल, आदि के डब्बे में बनाया हुआ वातायन । दरीचा । झरोखा । मुहा॰—खिचकी निकलना या फोड़ना = खिड़की बनाना ।
२. नगर या किले का चोर दरवाजा ।
३. खिडकी के आकार का खाली स्थान । यौ॰—खिड़कीदार अँगरखा = एक प्रकार का अँगरखा जो आगे ऊपर की ओर खुला रहता है । खिड़कीदार पगड़ी=एक प्रकार की पगड़ी जिसमें ऊपर की ओर कुछ भाग खुला रहता है । खिडकीबंद मकान=वह मकान जो पूरा का पूरा एक किराए— दार द्वारा लिया गया हो ।