खिलाफत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खिलाफत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ खिलाफत]
१. प्रतिनिधित्व । स्थानाप- न्नता ।
२. खलीफा का पद ।
३. मुहम्मद साहब के बाद उनका प्रतिनिधित्व ।
४. विरोध । यौ॰—खिलाफत आंदोलन = सन् १९१८-२१ के बीच भारत में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध छेडा गया एक आंदोलन जो खलीफा की गद्दीनशीनी के प्रश्न पर हुआ था ।