खीर
दिखावट
उच्चारण
[सम्पादन](file) |
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खीर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्षीर] दूध में पकाया हुआ चावल । विशेष — लोग प्राय: तीखुर, घीया (लौआ) या इसी प्रकार के और पदार्थ भी दूध में पकाते हैं, जिसे खीर कहते हैं । मुहा॰—संज्ञा खीर चटाना = बच्चे को पहले पहुल अन्न खिलाना । अन्नप्राशन नामक संस्कार ।
खीर ^२पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षीर ] दूध । उ॰— (क) भरत बिनय सुनि सबहि प्रसंसी । खीर नीर बिबरन गति हँसी । — मानस, २ ।३१३ । (ख) खीर खडानन को मद केशव सो पल में करि पान लियोई — केशव (शब्द॰) ।