खुदा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खुदा संज्ञा पुं॰ [फा॰ खुदा] स्वयंभू । ईस्वर । उ॰—अरे किताब कुरान को खोज ले । अलख लल्लाए खुद खुदा भाई ।— तुरसी॰ श॰, पृ॰ १९ । यौ॰—खुदा न ख्वास्ता (खास्ता) = ईश्वर ऐसा न करे । ईश्वर न करे ऐसा हो । खुदा हाफिज = ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे । यह पद विदा लेते देते समय कहा जाता है । मुहा॰—खुदा खुदा करके = बहुत कठिनता से । बड़ी मुशकिल से । खुदा की मार = ईश्वरीय प्रकोप—(शाप) । खुदा झूठ न बुलाए = मेरी बात अतिशयोक्ति न हो । बात यथार्थ से परे न हो ।