सामग्री पर जाएँ

खुदी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खुदी संज्ञा पुं॰ [फा॰ खुदी]

१. अहंभाव । अहंकार । आपा । उ॰— जहाँ से जो खुद को जुदा देखते हैं । खुदी को मिटाकर खुदा देखते हैं ।—हिमत॰, पृ॰ ४८ ।

२. अभिमान । घमंड । शेखी ।