सामग्री पर जाएँ

खुम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खुम संज्ञा पुं॰ [फा़॰ खुम, तुल॰ सं॰ कुम्भ]

१. घडा । मटका ।

२. मदिरा का मटका । उ॰—निशिदिन थे खुम पर खुम ढलते । जी के सब अरमान निकलते ।—दीप॰, पृ॰ ५६ । यौ॰—खुमकदा = मदिरालय । शराबखाना । खुमकश = पूरी मटकी पी जानेवाला । खुमखाना = शराबखाना ।

३. मुर्गियों का दरबा ।

४. भट्ठी । मुहा॰-खुम चढ़ाना = धोने के समय कपड़े को भट्ठी पर चढ़ाना ।