सामग्री पर जाएँ

खुरी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खुरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [ हिं॰ खुर] टाप का विहन । सुम का निशान । मुहा॰— खुरी करना = (१) घोड़े बैल आदि सुमवाले पसुशो का पैर से जमीन खोदना । उ॰— बहु चचंल बाजि करंत करी ।— ह॰ रासो॰ पृ॰ ७८ । (२) बहुत जल्दी करना ।

खुरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [ देश॰] इतना तेज बहनेवाला पानी जिसके विरूद्ध नाव न चल या चढ़ सके — ( मल्लाहों की भषा) ।

खुरी ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खुरिन्] खुरवाला पशु ।