सामग्री पर जाएँ

खेड़ी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खेड़ी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. एक प्रकार का देशी लोहा । विशेष—इसके बने हुए हथियार बहुत तेज होते हैं यह एक प्रकार फौलाद है और नेपाल में बहुतायत से बनता है । इसे कहीं कहीं झरकुटिया लोहा भी कहते हैं ।

२. वह मांसखंड जो जरायुज जीवों के बच्चों की नाल के दुसरे छोर में लगा रहता है ।