सामग्री पर जाएँ

खैरा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खैरा ^१ वि॰ [हिं॰ खैर] खेर के रंग का । कत्थई ।

खैरा ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह कबूतर या घोड़ा जिसका रंग कत्थई हो ।

२. एक प्रकार का बगुला जिसका रंग कत्थई होता है ।

खैरा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. धान की फसल का एक रोग, जिसमें उसकी बाल पीली पड़ जाती है ।

२. तबला बजाने में एक- ताले (ताल) की दून । ३, एक प्रकार की छोटी मछली जो बंगाल की नदियों से अधिकता से पाई जाती है ।