खोंच
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खोंच ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कुञ्च या सं॰ कोणाञ्चन]
१. किसी नुकीली चीज से छिलने का आघात ।
२. किसी मेख या काँटे आदि में फँसकर कपडें आदि का फट जाना । क्रि॰ प्र॰—लगना ।
खोंच ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰]
१. मुट्ठी ।
२. उतना अन्न या और कोई पदार्थ जो एक मुट्ठी में आ जाय ।
खोंच ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कौञ्च] एक प्रकार का बगुला ।