खोदना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खोदना क्रि॰ स॰ [सं॰ खुद = भेदन करना]
१. किसी स्थान को गहरा करने के लिय वहाँ की मिट्टी आदि उखाड़कर फेकना । गड्ढ़ा करना । खनना । जैसे , जमीन खोदना, कुआ खोदना, । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—फेकना ।
२. खोदकर या उखाड़कर गिराना । जैसे,—कुश खोदना, घर खोद डालना ।
३. किसी कड़ी वस्तु पर पैनी या नुकीली वस्तु से कुछ चिह्न अंक या बेल बूटे आदि बनाना । नककाश ी करना । जैसे, मोहर खोदना ।
४. उँगना छड़ी आदि से छूना या दबाना । उँगना या छड़ी आदि से हिलाना डुलाना । गड़ाना । जैसे,—(क) उसे खोदकर जगा दो । (ख) वह लड़का उसके गाल में खोदकर भागता हैं । लकड़ी थोड़ा खोद दो; आग जलने लगेगी । छेड़छाड़ करना । छेड़ना । मुहा॰—खोद खोदकर पूछना = एक एक बात पर शंका करके पूछना । अच्छी तरह पूछना ।
६. उत्तेजित करना । उसकाना । उभाड़ ना ।