गँजिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गँजिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गञ्जिका या फा॰ गंज]
१. सूत की बुनी हुई रुपया रखने की जालीदार थैली ।
२. वह जाल की थैली जिसमें घसियारे घास रखते हैं । खारी । बाँसुली । नौला ।
३. मिट्टी का बना हुआ एक बरतन जिसका मुँह तंग होता है । यह दबकी की तरह चिपका होता है । पहले इसमें शाराब रखते थे ।
४. †गंजी । गंदा ।