गँवारी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गँवारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गँवार]
१. गँवारपन । देहातीपन ।
२. मूर्खता । बेवकूफी । अज्ञानता ।
३. गँवार स्त्री ।
गँवारी ^२ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ गँवार + ई (प्रत्य॰)]
१. गँवार का सा । जैसे, गँवारी बोल ।
२. भद्दा । बदसूरत । बेढंगा । जैसे, गँवारी चूड़ी । गँवारी इजारबंद । विशेष—इस विशेषण का प्रयोग स्त्रीलिंग ही में विशेष होता है, यद्यपि दिल्ली आदि में पुं॰ में भी होता है ।