सामग्री पर जाएँ

गँसना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गँसना ^१पु † क्रि॰ स॰ [सं॰ ग्रन्थन]

१. अच्छी तरह कसना । जकड़ना । गाँठना ।

२. बुनावट में तागों या सूतों को परस्पर खूब मिलाना जिसमें छेद न रह जाय । बुनावद में बाने को कसना ।

गँसना ^२ क्रि॰ अ॰

१. बुनावट में सूतों का खूब पास पास होना । गँठ जाना । कस जाना ।

२. ठसाठस भरना । छा जाना । उ॰—(क) भनै रघुराज ब्रह्मलोक के अवध लगि गगन में गँसिगै विसान के कतार हैं ।—रघुराज (शब्द॰) । (ख) बिधु कैसी कला बधू गैलनि में गँसी ठाढ़ी गोपाल जहाँ जुरिगो ।—पजनेस (शब्द॰) ।

गँसना ^३ क्रि॰ अ॰ [सं॰ ग्रसन] दे॰ 'ग्रसना' । उ॰—वह रहस्यशील दुरधिगम्य सुनीता को मानो एक ही साथ गँस लेता है ।— सुनीता, पृ॰ २९९ ।