गंगदत्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गंगदत्त संज्ञा पुं॰ [सं॰ गङगदत्त] मेंढकों के एक राजा का प्राचीन नाम । विशेष—इसने अपने दायादों को विनष्ट करने के लिये प्रिय- दर्शन नामक साँप को निमंत्रित किया । प्रिय दर्शन नें दायादों को समाप्त कर इसके कुल को भी उच्छिन्न कर दिया । तब गंगदत्त अपनी जात लेकर बाहर निकल भागा । पंचतंत्र में यह कथा विस्तार से लिखित है ।