सामग्री पर जाएँ

गंगबरार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गंगबरार संज्ञा पुं॰ [फा॰ अथवा हिं॰ गंगा + फा॰ बरार = बाहर या ऊपर लाया हुआ] वह जमीन जो गंगा या किसी और नदी की धारा या बाढ़ के हटने से निकल आती है और जिसपर उस नदी के द्वारा लाई हुई मिट्टी जमी रहती है ।