गंगाजमुनी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गंगाजमुनी वि॰ [हिं॰ गंगा + जमुना]
१. मिलाजुला । संकर । दो- रंगा ।
२. सोने चाँदी, पीतल ताँबे आदि दो धातुओं का बना हुआ । सुनहले रूपहले तारों का बना हुआ । जिसपर सोने चाँदी दोनों का काम हो ।
३. काला उजला । स्याह सफेद । अबलक ।
गंगाजमुनी ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. कान का एक गहना ।
२. वह दाल जिसमें अरहर और उर्द की दाल मिली हो । केवटी दाल ।
३. जरतारी का ऐसा काम जिसमें सुनहले और रुपहले दोनों रंग के तार हों ।
४. अफीम मिली हुई भाँग । अफीम से युक्त भाँग की सरदाई (बनारस) ।