गंगाजल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गङ्गाजल] १. गंगा का पानी । २. एक कपड़े का नाम जो बारीक और सफेद रंग का होता है । पश्चिम में लोग इसकी पगड़ी बाँधते हैं । उ॰—गंगाजल की पाग सिर सोहत श्री रघुनाथ । शिव सिर गंगाजल किंधौ चंद्र चंद्रिका साथ ।—केशव (शब्द॰) ।