सामग्री पर जाएँ

गंगाजल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गंगाजल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गङ्गाजल]

१. गंगा का पानी ।

२. एक कपड़े का नाम जो बारीक और सफेद रंग का होता है । पश्चिम में लोग इसकी पगड़ी बाँधते हैं । उ॰—गंगाजल की पाग सिर सोहत श्री रघुनाथ । शिव सिर गंगाजल किंधौ चंद्र चंद्रिका साथ ।—केशव (शब्द॰) ।