गंड़की
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गंड़की ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गण्ड़की] एक नदी जो नैपाल में हिमालय से निकलती है और बहुत सी छोटी छोटी नदियों को लेती हुई पटने के पास गंग में गिरती है । इसमें काले रंग के गोल गोल पत्थर निकलते है, जो शालिग्राम कहलाते हैं । इन्हें विष्णु का प्रतीक मानकर लोग पूजते हैं । उ॰—गंगा यमुना सरस्वती गोदावरी समान । रची नदी तब गंडकी जहँ तहँ शिल उत्पाम ।—कबीर सा॰, पृ॰ ११८ । यौ॰—गंड़कीपुत्र । गंड़की शिला = शालिग्राम ।