सामग्री पर जाएँ

गंद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गंद संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. मलिनता । मैलापन ।

२. अपवित्रपता । दुर्गंध । बदबू ।

४. दोष । खराबी ।

५. अशुद्धि ।

६. गँदलापन मटमैलापन । मुहा॰—गंद बकना = गंदी बातों कहना या गलियाँ बकना । यौ॰—गंददहन = (१) जिसके मुह से दुर्गध आती हो । (२) दुर्भाषी । गलियाँ बकनेवाला । गंददहनी = मुहँ से कुवास या दुर्गंध आने का रोग । गंदबगल = जिसके बगल से दुर्गध आती हो । गंदबगली = काँख या बगल से दुर्गंध आने का रोग ।