सामग्री पर जाएँ

गगनधूल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गगनधूल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गगन + धूलि >हिं॰ धूल]

१. कुकुर- मुत्ते का एक भेद । विशेष—यह गोल गोल सफेद रंग की होती है और बरसात के दिनों में साखू आदि के पेड़ों के नीचे या मैदामों में निकलती है । इसके ताजे फूल की तरकारी बनाई जाती है । कई दिनों की हो जाने पर इसके बीच से सूखने पर हरे रंग की मैली धूल निकलती है, जो कान बहने कीं बहुत अच्छी दवा है ।

२. केकड़े या केतकी के फूल पर की धूल ।