सामग्री पर जाएँ

गङ्गापुत्र

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गंगापुत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰गङ्गापुत्र]

१. भीष्म ।

२. कार्तिकेय (को॰) ।

३. एक प्रकार के ब्राह्मण जो गंगा आदि नदियों के किनारे पर रहते है और घाटों पर दान लेते हैं ।

४. ब्रह्मावैवर्त के अनुसार एक वर्णसंकर जाति । विशेष—यह जाति लेट पिता और तीवरी माता से पैदा कही गई है । यथा—'लेटात्तीवरकन्यायां' गंगातीरे च शौनक । बभूव सद्यो यो बालो गंगापुत्र: प्रकीर्तित: ।