गजक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजक संज्ञा पुं॰ [फा़॰ कज़क, गज़क]

१. वह चीज जो शराब आदि पीने के बाद मुँह का स्वाद बदलने के लिये खाई जाती है । जैसे,—कबाब, पापड़, दालमोठ, सेव, बादाम, पिस्ता आदि शराब के बाद, और मिठाई, दूध, रबड़ी आदि अफीम या भंग के बाद । चाट ।

२. तिलपपड़ी । तिलशकरी ।

३. नाश्ता । जलपान ।

४. चटपट खा जाने की चीज ।