गजगति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गजगति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. हाथी की चाल ।
२. हाथी की सी मंद चाल । (स्त्रियों का धीरे धीरे चलना भारवर्ष में सुलक्षण समझा जाता है ।) गौरव से भरी गति ।
३. रोहिणी, मृगशिरा और आर्द्रा में शु्क्र की स्थिति या गति ।
४. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में नगण, भगण तथा एक लघु और एक गुरु होता है । जैसे,—न भल गोपिकन सों । हँसन लाख छल सों ।