सामग्री पर जाएँ

गजगामिनी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गजगामिनी वि॰ स्त्री॰ [सं॰] हाथी के समान मंद गतिवाली । गजगवनी । उ॰—गजगामिनी वह पथ तेरा संकीर्ण कंटका- कीर्ण ।—अनामिका, पृ॰ ३४ । विशेष—इस विशेषण का प्रयोग स्त्रियों से लिये अधिकतर होता है; क्योंकि भारतवर्ष में उनकी मंद चाल अच्छी समझी जाती है ।