गजपुट

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजपुट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. धातुओं के फूँकने की एक रीति । विशेष—इसमें सवा हाथ लंबा, सवा हाथ चौड़ा और सवा हाथ गहरा एक गड्ढ़ा खोदते हैं । उसमें पाँच सौ बिनुए कंडे बिछाकर बोच में जिस वस्तु को फूँकना होता है । उसे रखकर ऊपर से फिर ५०० कंडे बिछाकर गडढ़ों के मुँह पर चारों ओर से मिट्टी डाल देते हैं । केवल थोड़ा सा स्थान बीच में खुला छोड़ देते हैं । इस प्रकार जब सब ठीक सकर चुकते है, तब ऊपर से उसमें आग लगा देते है । धातु फूँकने की इस रीति को गजपुट कहते हैं ।

२. धातु को फूँककर रस तैयार करने के लिये बनाया जानेवाला निश्चित मान का गड्ढा ।