गजमोचन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गजमोचन संज्ञा पुं॰ [सं॰] विष्णु का एक रूप जिसे धारण कर उन्होंने ग्राह से एक हाथी की रक्षा की थी । उ॰—गजमोचन ज्यों भयो अवतार । कहौ सुनौं सो अब चित धार ।—सूर (शब्द॰) । यौ॰—गजमोचन क्रीड़ा = हाथी को ग्राह से बचाने की क्रिया । उ॰—एहि थर बनी क्रीड़ा गजमोचन और अनंत कथा स्तुति गाई । सूर॰, १ ।६ ।