गजरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गजरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गाजर] गाजर के पत्ते जो चौपायों को खिलाए जाते हैं ।
गजरा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गज = समूह]
१. फूल आदि की घनी गुथी हुई माला । माला । तारा उ॰—कर मंडित मोतिन को गजरा दृग मीड़त आनन ओपत से ।—बेनी (शब्द॰) ।
२. एक गहना जो कलाई में पहना जाता है । उ॰—छाप छला सुंदरी झमकै दमकै पहुँची गजरा मिलि मानो ।—गुमान (शब्द॰) ।
३. एक प्रकार का रेशमी कपड़ा । मशरू ।