गजी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजी ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ गजी] कुछ कम चौड़ा एक प्रकार का मोटा देशी कपड़ा जो सस्ता होता है । गाढ़ा । सल्लम । उ॰— पतिव्रता कौ गजी जुरै नहिं रूखा सूख आहार ।—कबीर॰ श॰, भा॰ ३, पृ॰ ५१ । मुहा॰—गजी गाढ़ा = मोटा, साधारण और स्स्ता कपड़ा ।

गजी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गज + ई (प्रत्य॰) अथवा गजिन्] हाथी का सवार । वह जो हाथी पर सवार हो ।

गजी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] हाथिनी ।