गजेटियर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गजेटियर संज्ञा पुं॰ [अं॰] सरकार की ओर से प्रकाशित परिचायक सामयिक पत्र । जैसे,—उत्तर प्रदेश गजेटियर । बनारस गजेटियर । उ॰—कुछसमय तक शुक्ल जी स्व॰ डा॰ हीरालाल के साथ गजे टियर बनाने के कार्य में लगे रहे ।—शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (जी॰), पृ॰६ । विशेष—इसमें देश के विभिन्न प्रांतों, जिलों आदि की जनसंख्या, पैदावार, विशिष्ट स्थानों, धर्म, रीति रिवाज, इतिहास तथा भूगोल आदि का विशद वर्णन होता है ।