गटगट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गटगट ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰] किसी पदार्थ को कई बार करके निगलने या घूँट घूँट पीने में गले से उत्पन्न होनेवाला शब्द ।
गटगट ^२ क्रि॰ वि॰ गट गट शब्द के सहित । धड़ाधड़ । लगातार । (कोई चीज खाना या पीना) । जैसे,—साहब बहादुर देखते देखते सारी बोतल गटगट करके खाली कर गए ।