गड़गड़ाना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ गड़गड़] गरजना । गड़गड़ गड़गड़ करना । कड़कना । जैसे,—आज सबेरे से बादल गड़गड़ा रहा है ।
गड़गड़ाना ^२ क्रि॰ सं॰ गड़गड़ बोलना । गड़गड़ शब्द निकालना । गुड़गुड़ाना । जैसे,—वे दिन भर बैठे बैठे हुक्का गड़गड़ाया करते हैं ।