गढ़वाल
दिखावट
नामवाचक संज्ञा
- भारत के उत्तराखण्ड राज्य का पश्चिमी मण्डल।
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गढ़वाल ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गढ़+सं॰ पाल, प्रा॰ वाल] वह जिसके अधिकार में गढ़ हो । गढ़वाला ।
गढ़वाल ^२ संज्ञा पुं॰ एक जनपद का नाम जो उत्तर प्रदेश के हिमालय या उत्तराखंड में हरद्वार के उत्तर में पड़ता है । बदरीनाथ और केदारनाथ नामक तीर्थ इसी जनपद में हैं । यहाँ की बोली गढ़वाली कही जाती है ।