सामग्री पर जाएँ

गदर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गदर ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ ग़दर]

१. हलचल । खलबली । उपद्रव ।

२. बलवा । बगावत । विद्रोह । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचाना ।

गदर ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गद्दा] पुष्टिमार्ग के अनुसार एक प्रकार की रूईदार बगलबंदी जो जाड़े में ठाकुर जी को पहनाते है ।