सामग्री पर जाएँ

गदराना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गदराना ^१ क्रि॰ अ॰ [अनु॰ गद्]

१. (फल आदि का) पकने पर होना । परिपक्व होने के निकट होना । जैसे,—इस पेड़ के फल खूब गदराए है ।

२. जवानी में अंगों का भरना । युवा- वस्था के आरंभ में शरीर का पुष्ट और सुडौल होना । जैसे,— गदराया बदन ।

३. आँख में कीचड़ आदि आना । आँख आने पर होना । जैसे,—आँख गदराना ।