सामग्री पर जाएँ

गबरू

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गबरू ^१ वि॰ [फा॰ खूबरू]

१. उभड़ती जवानी का । जिसे रेख उठती हो । पट्टा । उ॰—काहे को भये उदास सैंया गबरू । तुमरी खुशी से खुशी मोरे लबरू ।—दुर्गाप्रसाद मिश्र (शब्द॰) ।

२. भोलाभाला । सीधा ।

गबरू ^२ † संज्ञा पुं॰ दूल्हा । पति ।