गब्बर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गब्बर वि॰ [सं॰ गर्व, गर्वर, पा॰ गब्ब]

१. घमंडी । गर्वीला । अहंकारी । उ॰—सजि चतुरंग बीर रंग में तुरंग चढ़ि सरजा सिवाजी जंग जीतन चलत हैं । भूषन भनत नाद बिहत नगारन के नदी नदी मद गब्बरन के रलत हैं ।—भूषण (शब्द॰) । ढीड़ । ३ कहने पर किसी काम को जलदी न करनेवाला या पूछने पर किसी बात का जल्दी उत्तर न देनेवाला । मट्ठर ।

४. बहुमूल्य । कीमती । जैसे,—गब्बर माल ।

५. मालदार । धनी । जैसे,—गब्बर असामी ।