सामग्री पर जाएँ

गयंद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गयंद संज्ञा पुं॰ [सं॰ गजेन्द्र, प्रा॰, गयिंद, गइद]

१. बड़ा हाथी ।

२. दोहे का दसवाँ भेद जिसमें १३ गुरु और २१ लघु होते हैं । जैसे—राम नाम मनि दीप धरु, जीह देहरी द्वार । तुलसी भीतर बाहिरहु जौ चाहसि उँजियार । तुलसी ।