सामग्री पर जाएँ

गरजुआ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गरजुआ ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गरजना] एक प्रकार की खुमी । विशेष—यह गोल और सफेद रंग की होती है और बरसात में पहला पानी पड़ने पर प्रायः साखू आदि के पेड़ों के आसपास या मैदानों में भूमि से निकल आती है । इसके अंदर ङंठी और ऊपर छत्ता नहीं होता, केवल गूदा ही गूदा होता है । इसकी तरकारी खाने में स्वादिष्ट होती है । लोगों का विश्वास है कि यह बादल के गरजने से पृथ्वी से निकलता है । सफरा, गगनधूल आदि इसी के भेद हैं ।

गरजुआ ^२ † वि॰ [हिं॰] गरजमंद । जरूरतवाला ।