सामग्री पर जाएँ

गरी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] देवताड़ वृक्ष ।

गरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गिरी]

१. नारियल के फल के अंदर का वह गोला जो छिलके के तोड़ने से निकलता है और मुलायम तथा खाने लायक होता है ।

२. बीज के अंदर की गूदी । गिरी । मीगी ।