गलित

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गलित वि॰ [सं॰]

१. गला हुआ ।

२. अधिक दिन का होने के कराण नरम पड़ा हुआ । जिसमें नएपन की चुस्ती और कड़ाई न हो । यौ॰—गलितकुष्ठ = एक प्रकार का कोढ़ । गलितदंत = दाँत से रहित । गलितनख = जिसके नख गल गए हों । गलितनखदंत = वार्द्धक्य के कारण जिसे नख और दाँत न हों । नख और दाँत से रहित । गलितनेत्र = दे॰ 'गलितनयन' । गलितयौवना ।

३. पुराना पड़ा हुआ । जीर्ण शीर्ण । खंडित ।

४. चुआ हुआ । च्युत ।

५. नष्ट भ्रष्ट ।

६. परिपक्व । परिपुष्ट । उ॰—दान लैहौं सब अंगनि को । अति मद गलित तालफल ते गुरु युगल उरोज उतंगनि को ।—सूर (शब्द॰) ।

७. गला हुआ । मिला हुआ । एकतान । उ॰—मैं तो और कछू नहिं चाहूँ कहो और क्या कीजै । दादू ऐत गलित गोविंद सौं इहि बिधि प्राण पतीजै ।—दादू॰, पृ॰ ५६९ ।

गलित वि॰ [सं॰]

१. अर्क की तरह खींचा अथवा निचोड़ा हुआ ।

२. गलाया हुआ [को॰] ।