गलीचा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गलीचा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ ग़ालीचह् (तु॰ का़लीचह, का़लीनचह् तु॰ काली या कालीन से)]
१. एक प्रकार का खूब मोटा बुना हुआ बिछौना जिसपर रंगबिरंगे बेल बूटे बने रहते हैं और घने बालों की तरह सूत निकले रहते है । दे॰ 'कालीन' । विशेष—अब तक फारस, दमिश्क आदि से ऊन के गलीचे आते हैं । अब यह सूती भी बनाया जाता है ।
२. कहारों की बोली में कँकड़ीली भूमि ।