सामग्री पर जाएँ

गश्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गश्त संज्ञा पुं॰ फ़ा॰ [ वि॰ गश्ती]

२. टहलना । घूमना । फिरना । भ्रमण । दौरा । चक्कर । यौ॰—गश्त गिरदावरी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—गश्त मारना या लगाना = चक्कर देना । चारों ओर फिरना ।

२. पुलिस आदि के कर्मचारियों का पहरे के लिये किसी स्थान के चारों ओर या गली कूचों आदि में घूमना । रौंड । गिरदावरी । दौरा । क्रि॰ प्र॰—घूमना ।—फिरना ।

३. एक प्रकार का नाच जिसमें नाचनेवाली वेश्याएँ बरात के आगे नाचती हुई चलती हैं ।

गश्त सलामी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ गश्ती + अ॰ सलाम] वह भेंट या नजर जो पहले दौरे पर गए हुए हाकिमों को मिला करती थी । यह प्रथा अबतक देशी रियासतों में जारी रही है ।