सामग्री पर जाएँ

गाँठना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गाँठना क्रि॰ स॰ [सं॰ ग्रन्थन, पा॰ गणठन]

१. गाँठ लगाना । सीकर, मु्र्री लगाकर या बाँधकर बाँधकर मिलाना । साटना ।

२. फटी हुई चीजों को टाँकना या उसमें चकती लगाना । मरम्मत करना । गूथना । जैसे, जूता गाँठना, गुदड़ी, गाँठना ।

३. मिलाना । जोड़ना ।

४. तरतीब देना । क्रमबद्ध करना । जैसे—मनसूबा गाँठना, मजमून गाँठना । मुहा॰—मतलब गाँठना = काम निकालना । अपना प्रयोजन सिद्ध करना ।

५. अपनी ओर मिलाना । अनुकूल करना । पक्ष में करना । निर्धारित करना । नियत करना । मुकर्रर करना । जैसे— तुम अपने मन में हमें तंग करना गाँठ लिया है ।

८. दबाना । दबोचना । गहरी पकड़ पकड़ना । जैसे—पंजा गाँठना, सवारी गाँठना ।

९. वश में करना । वशीभूत करना । दाँव पेंच पर चढ़ाना ।

१०. वार को रोकना । आघात को किसी वस्तु पर लेना ।