गांधी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गांधी स्त्री॰ [सं॰ गान्धिक]

१. हरे रंग का एक छोटा कीड़ा । विशेष—यह वर्षा काल में धान के खेतों में अधिक होता है । इससे धान के पौधों को बड़ी हानि पहुँचाती है । इसमें एक तीव्र दुर्गध होती है । रात को यह चिराग के सामने भी उड़कर पहुँचता है और इसके आते ही खटमल की तरह की एक असह्य दु्र्गंध उठती है ।

२. एक घास । †

३. हींग ।

४. किराने की व्यापारी ।

५. वैश्यों की एक जातीय उपाधि या अल्ल ।

६. महात्मा गांधी । अग्रेजों के शासन से भारत को स्वतंत्रता दिलानेवाला एक प्रमुख नेता । इनका पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गांधी था । ये गुजराती थे । इनका जन्म २ अक्टूबर, १८६९ और निधन ३० जनवरी, १९४८ को एक व्यक्ति द्वारा गोली मारे जाने के कारण हुआ । यौ॰—गांधी टोपी = श्वेत खददर की किश्तीनुमा टोपी । गाँधी वाद = गांधी जी के विचारों के आधार पर स्थापित या पोषित मत ।