गांभीर्य संज्ञा पुं॰ [सं॰ गाम्भीर्य] १. गहराई । गंभीरता । २. स्थिरता । अचंचलता । ३. हर्ष, क्रोध, भय आदि मनोवेगों से चंचल न होने का गुण । शांति का भाव । धीरता । ४. किसी विषय की गूढ़ता । गहनता । जटिलता ।