गांभीर्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गांभीर्य संज्ञा पुं॰ [सं॰ गाम्भीर्य]

१. गहराई । गंभीरता ।

२. स्थिरता । अचंचलता ।

३. हर्ष, क्रोध, भय आदि मनोवेगों से चंचल न होने का गुण । शांति का भाव । धीरता ।

४. किसी विषय की गूढ़ता । गहनता । जटिलता ।