गाण्डीव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गांडीव संज्ञा पुं॰ [सं॰ गाणडीव] अर्जुन के धनुष का नाम । विशेष—महाभारत में लिखा है कि पहले इसे ब्रह्मा ने बनाकर सोम को दिया था । सोम ने वरूण को दिया; और अग्नि के प्रार्थना करने पर वरुण ने अर्जुन को दिया । यौ॰—गांडीवधन्वा । गांडीवधर । गांडीवी = अर्जुन ।